सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन का दाम कम करने का ऐलान किया है। पूनावाला ने ट्विटर पर बताया है कि अब राज्यों को 400 की जगह 300 रुपये में वैक्सीन दी जाएगी।
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर पर वैक्सीन का दाम कम करने का ऐलान करते हुए बताया कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से मैं राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन का दाम 400 रुपये प्रति डोज से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर रहा हूं।
ये इसी वक्त से लागू होगा। इससे राज्यों के फंड से हजारों करोड़ रुपये बचेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन होगा और कई जानें बचेंगीं।
इंसानियत की मिसाल: मुस्लिम पड़ोसियों ने दिया हिन्दू महिला की अर्थी को कंधा
बता दें कि देशभर में 1 मई से 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे मुफ्त नहीं किया है। राज्यों को सीधे प्रोडक्शन करने वाली कंपनी से खरीदने की छूट दी गई है, जिसके बाद राज्यों ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को अपने ऑर्डर दिए हैं।