Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान की बात सुनकर भड़क गए थे राजकुमार, कहा था- अपने अब्बा से पूछना की हम कौन हैं?’

Salman-Rajkumar

Salman-Rajkumar

अपने वक्त के मशहूर अभिनेता राज कुमार  अपनी अदाकारी के साथ ही साथ अपने अंदाज के लिए भी जाने जाते थे। राज कुमार का तपाक से जवाब देने वाला एटीट्यूड मशहूर था, यानी राज कुमार कभी भी किसी से कुछ भी कहने में हिचकिचाते नहीं थे। ऐसे में आज आपको बताते हैं राज कुमार का वो किस्सा जब वो सलमान खान से नाराज हो गए थे।

दरअसल ये बात उस वक्त की है जब सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’  सुपरहिट साबित हुई थी। 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई ‘मैंने प्यार किया’ की सक्सेस पार्टी रखी गई थी। सक्सेस पार्टी में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने राज कुमार को भी बुलाया था। पार्टी में पहुंचे राज कुमार ने खुद सूरज बड़जात्या से कहा था कि वो फिल्म की स्टार कास्ट से मिलना चाहते हैं।

BB14: घरवालों पर भड़के ‘भाईजान’, राखी के लिए खुलवाया बाहर जाने का दरवाजा

राज कुमार की बात सुनकर सूरज बड़जात्या, सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए। चूंकि सलमान खान, राज कुमार से पहले कभी नहीं मिले थे, ऐसे में जब अचानक उनका सामना राज कुमार से हुआ तो उन्होंने पूछ लिया कि आप कौन? सलमान के मुंह से ये बात सुनकर राज कुमार का पारा चढ़ गया। गुस्से में राज कुमार ने सलमान खान को जवाब देते हुए कहा, ‘बेटा अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं?’

सब इंस्पेक्टर से अभिनेता बने राज कुमार का शुरुआती करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, जिसके दम पर उन्होंने ‘दिल अपना और प्रीत पराई-1960’, ‘घराना- 1961’, ‘गोदान- 1963’, ‘दिल एक मंदिर- 1964’, ‘दूज का चांद- 1964’, ‘काजल- 1965’ , ‘हमराज़- 1967’, ‘नीलकमल- 1968’, ‘मेरे हूजूर- 1968’, ‘हीर रांझा- 1970’, ‘पाकीज़ा- 1971’, ‘कुदरत- 1981’, ‘धर्मकांटा- 1982’, ‘शरारा- 1984’, ‘राजतिलक- 1984’, ‘एक नयी पहेली- 1984’, ‘मरते दम तक- 1987’, ‘सूर्या- 1989’, ‘जंगबाज- 1989’, ‘पुलिस पब्लिक- 1990’ और ‘सौदागर- 1991’ सहित कई हिट फिल्में दी। बता दें कि राज कुमार ने 1996 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Exit mobile version