गोसाईंगंज। गोसाईंगंज स्थित आदर्श कारागार का आजीवन कारावास का सजायाफ्ता कैदी राकेश (52)
का दूसरे दिन भी कुछ पता नही चल सका। वह शनिवार को फरार हो गया था। जेल प्रशासन प्रशासन की तहरीर पर फ़ारर हुए कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक
राकेश उर्फ फौजी जेल से बाहर दुकान लगाता था। जेल में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी के चलते कैदी राकेश दूसरे अन्य कैदियों की तरह शहर में खरीददारी करने गया था। वहीं से वह फ़ारर हो गया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक कैदी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर उसके गृह जनपद व गाजियाबाद के साथ उन्हें जगह तलाश की जा रही है।
शातिर चोरों ने गोदाम में मचाया आतंक, ग्रिल व डीवीआर समेत उड़ाया अन्य समान
लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। गोसाईंगंज स्थित आदर्श कारागार का आजीवन कारावास का सजायाफ्ता कैदी राकेश (52) का दूसरे दिन भी कुछ पता नही चल सका। वह शनिवार को फरार हो गया था। जेल प्रशासन प्रशासन की तहरीर पर फ़ारर हुए कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक राकेश उर्फ फौजी जेल से बाहर दुकान लगाता था। जेल में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी के चलते कैदी राकेश दूसरे अन्य कैदियों की तरह शहर में खरीददारी करने गया था। वहीं से वह फ़ारर हो गया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक कैदी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर उसके गृह जनपद व गाजियाबाद के साथ उन्हें जगह तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।