हरदोई। इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस आज कामयाब हुई। क्षेत्राधिकारी विशाल यादव ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ कल्लू ढीमर पुत्र करतार निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जिला शामली को शनिवार नवीन मंडी के सामने से एक तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
इस अभियुक्त पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्र, एस आई इख्तियार हुसैन, धर्मेंद्र सिंह चंदेल, कांस्टेबल योगेश, राकेश एवं वसुदा मिश्रा शामिल रहीं।
गिरफ्तार बदमाश कोतवाली शाहाबाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।