पटना| बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस व बीडीएस को मिलाकर 973 सीटों पर नामांकन होगा।
बिहार में कुल एमबीबीएस की सीटें 1180 के करीब है। इसमें 15 प्रतिशत सीटें केन्द्रीय कोटे में चली जाती है। केन्द्रीय कोटे के तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन होता है। केन्द्रीय कोटे की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद 15 प्रतिशत सीटों में अगर सीटें बच जाती हैं तो ये सीटें राज्य सरकार को सरेंडर होती है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती करेगा उत्तर प्रदेश
इसके अलावा प्राइवेट निजी मेडिकल कॉलेजों में करीब 700 सीटें हैं। पहले छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन लेते हैं। अगर यहां सीटें नहीं मिलती हैं तो प्राइवेट कॉलेजों में अधिक फीस देकर छात्र अपना नामांकन कराते हैं। बीसीईसीई के ओएसडी अनिल कुमार ने बताया कि डेंटल में प्राइवेट में करीब 200 सीटें हैं।
वहीं, सरकारी में सीटों की संख्या 40 है। वहीं, आयुर्वेद और होमियोपैथ मिलाकर 275 सीटें हैं। इधर, इसबार अंकों को देखा जाए तो बिहार के मेडिकल कॉलेजों में हाई मार्क्स वालों का नामांकन संभव लग रहा है।