Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

ppu admissions 2020

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

नई दिल्ली| पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। सभी स्नातकोत्तर कोर्सों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा।

एमए, एमएससी, एमकॉम के साथ एमबीए, एमसीए, एमएड सहित सभी स्नातक व स्नातकोत्तर के वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 24 नवंबर को संभावित है। इसके लिए 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। बिना विलंब शुल्क 10 नवंबर तक अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा कर सकते हैं जबकि 13 और 15 नवंबर को अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम ने दी।

टिकट न मिलने पर बर्तन कारोबारी ने दी जान, नोट में लगाया BSP पर दो करोड़ मांगने का आरोप

पाटलिपुत्र विवि में स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 9175 सीटें हैं। इसमें विश्वविद्यालय के 11 स्नातकोत्तर विभागों में कुल 330 सीटें हैं। जबकि नौ कॉलेजों के स्नातकोत्तर विभागों में 8845 सीटें हैं। इन सभी सीटों के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी।

स्नातकोत्तर सीटें

अरविंद महिला कॉलेज

एएन कॉलेज

एएनएस कॉलेज

स्नातकोत्तर सीटें

टीपीएस कॉलेज

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस

स्नातकोत्तर सीटें

जेडी वीमेंस कॉलेज

Exit mobile version