Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक हजार करोड़ से अधिक की ठगी के आरोप में रोहतास बिल्डर की संपत्ति हुई कुर्क

Rathas builder

Rathas builder

लखनऊ। करीब एक हजार करोड़ की ठगी के आरोपित रोहतास बिल्डर के तीन मालिकों परेश रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी समेत तीन लोगों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुक्रवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शुरू की।

एडीसीपी हजरतगंज चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में हजरतगंज और गौतमपल्ली पुलिस की संगठित टीम ने उनके सुल्तानगंज चौकी क्षेत्र स्थित आवास पर यह कार्रवाई शुरू की।

एडीसीपी हजरतगंज ने बताया कि रोहतास बिल्डर के मालिकों पर सैकड़ों लोगों को प्लाट और फ्लैट बेचने के नाम पर ठगी का आरोप है। कंपनी के तीनों निदेशकों के खिलाफ गोमतीनगर, विभूतिखण्ड और हजरतगंज समेत अन्य थानों में करीब 100 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

J&K में डेढ़ साल बाद बहाल हुई 4G इंटरनेट सेवा, उमर बोले- देर आए दुरुस्त आए

तीनों मालिक लंबे समय से फरार चल रहे। पुलिस ने कुछ समय पहले कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार कर मामले में जेल भी भेजा था। फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने की थी। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने न्यायालय से तीनों मालिकों की संपत्ति शुरु करने का आदेश लिया था।

शुक्रवार सुबह पुलिस की टीम रोहतास बिल्डर के घर पहुंची थी। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने आवास में जो भी सामान मिला उसे जब्त कर लिया। उसकी पूरी सूची तैयार की। खबर लिखे जाने तक कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। गैंगेस्टर की कार्रवाई हजरतगंज पुलिस ने की थी। मामले की जांच गौतमपल्ली पुलिस द्वारा की जा रही थी।

Exit mobile version