Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब : राहुल गांधी

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी और देश की आर्थिक बदहाली को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। लगातार अपने ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 12 करोड़ रोज़गार गायब, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब।

शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर राहुल गाधी ने फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 12 करोड़ नौकरियां खत्म हो गई हैं, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब है, लेकिन सवाल पूछिए तो उसका जवाब नहीं मिलेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह युवाओं की समस्याओं को हल करे, रोजगार बहाली और परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करे।

एक और ट्वीट में उन्होंने सरकार से युवाओं की समस्याओं का समाधान देने की अपील की। ‘गांवों में काम नहीं, अगस्त में देश में बढ़ी बेरोजगारों की फौज’ शीर्षक से छपी हमारी एक खबर को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि ‘रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।

इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 2017- एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। 2018- सीजीएल परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया। 2019- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई। 2020- एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं।

प्रियंका ने दावा किया कि भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम आ जाए तो नियुक्ति नहीं। निजी क्षेत्र में छंटनी और सरकारी में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।

Exit mobile version