Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जनता ही मेरी भगवान है’,लोकतंत्र में तंत्र जनता के लिए ही होता है : शिवराज

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से आज कहा कि वे जनता की सेवा का मुख्य ध्येय बनाकर कार्य करें।

श्री चौहान ने नए वर्ष में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। सुशासन को प्राथमिकता दे रहे श्री चौहान ने कहा कि जब वे यह कहते हैं कि ‘जनता ही मेरी भगवान है’, तो वे अंतरात्मा से यह बात कहते हैं। लोकतंत्र में तंत्र जनता के लिए ही होता है। यदि हम अहंकार में डूब जाएंगे, तो अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं कर पाएंगे।

कोविड़-19 ड्राई रन का लखनऊ में मण्डलायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

श्री चौहान ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी सब जनता की सेवा के लिए ही हैं। इसलिए वे जनता की सेवा को भगवान की सेवा मानते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वे चाहते हैं कि आप सब भी इसी सोच के साथ कार्य करें और जनता की सेवा करें।

श्री चौहान ने कहा कि अभी बहुत कार्य करना शेष है। इसलिए पूरी प्रशासनिक मशीनरी तुरंत कार्य में जुट जाए। सरकार की प्राथमिकता गरीबों के कल्याण, प्रदेश के विकास और सभी वर्गों के कल्याण की है। हम लोग नीति बनाएंगे और उस पर ठोस अमल करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों का है। इस कार्य में अधिकारी अपनी पूरी दक्षता लगाएं।

Exit mobile version