Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथी से टकराकर पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

elephnat hit the Puri-Surat Express train

हाथी से टकराकर पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी

पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार देर रात एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन जब ​हातीबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी, उसी वक्त ट्रेन के सामने एक हाथी आ गया।

हाथी से टकराने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। अभी तक की खबर के मुताबिक ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट आने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा के संबलपुर डिविजन में सोमवार तड़के पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक हाथी आ गया। जब तक ट्रेन को रोका जाता जब तक ट्रेन की हाथी से टक्कर हो गई।

Farmer Protest: किसान संगठनों का क्रमिक अनशन शुरू, सरकार ने भेजा बातचीत का न्योता

इस हादसे के बाद पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। यह हादसा हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात 2.04 बजे हुआ।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। यात्रियों और लोको पायलट कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं।

Exit mobile version