Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘विशालकाय’ अजगर की स्कूल बस में एंट्री, मचा हड़कंप

Python

Python

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके में रविवार को एक स्कूल बस में अजगर (Python) मिलने से हड़कंप मच गया।

रायबरेली के प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि रेयान स्कूल की बस में आठ फुट लम्बे अजगर (Python)  को विभाग की टीम ने सावधानी पूर्वक रेस्क्यू करते हुए जंगल मे छोड़ा है। गौरतलब है कि रविवार को स्कूल तो बन्द है, लेकिन जिले में पीईटी की परीक्षा चल रही है। उसी में रेयान स्कूल की बस को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। तभी अचानक बस में बैठे लोगों को उसके गेयर बक्से के नीचे अजगर दिखाई दिया, जिससे हड़कंप मच गया। हड़बड़ा कर सभी लोग बस के नीचे उतर गए।

32 एकड़ जमीन के मालिक हैं इस गांव के बंदर, मिलता है खास सम्मान

तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। वन विभाग के उप क्षेत्रीय अधिकारी मो यूनुस की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। मो. यूनुस के अनुसार यह ऑपरेशन करीब 12 बजे से 01 बजे तक चला। गेयर बक्से के नीचे होने के कारण उसे पकड़ने में काफी मुश्किल आ रही थी। वन विभाग की टीम ने आखिरकार उसे पकड़ कर एक थैले में बंद किया और भदोखर के जंगल मे छोड़ दिया।

Exit mobile version