Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाटू श्याम मंदिर में बड़ा हादसा, अचानक रेलिंग टूटने से 6 श्रद्धालु गिरकर घायल

Khatu Shyam Mandir

Khatu Shyam Mandir

शाहजहांपुर। जिले में एक मंदिर की रेलिंग टूटकर गिरने से हादसा हो गया, जहां एकादशी के दिन बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir)  पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी दौरान ये हादसा हो गया, जहां श्री श्याम मंदिर की रेलिंग टूटने पर लगभग 12 फीट की ऊंचाई से गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के दिन श्याम जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था।

इसी दौरान दूसरी मंजिल पर मंदिर (Khatu Shyam Mandir) के अंदर जाने के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से मंदिर की सीमेंटेड रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि रेलिंग टूटने से नीचे गिरने वाले श्रद्धालुओं में महिलाएं पुरुष के साथ-साथ सबसे ज्यादा बच्चे शामिल थे।

रेलिंग टूट कर गिरने और श्रद्धालुओं के घायल होने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

भूकंप के तेज झटके से थर्राई धरती, दहशत से घरों से बाहर निकले लोग

हादसे के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं। कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। मंदिर परिसर में हादसे की सूचना मिलती ही एसपी सिटी, सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंचे।

Exit mobile version