आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच आज से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना था। बारिश की वजह से पहले दिन का खेल धुल गया है। अंपायरों ने मैदान का इंस्पेक्शन करने के बाद ये फैसला लिया। बारिश के चलते पहले दिन टॉस नहीं तक हो सका। अब शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) पर खेल शुरू होगा।
आईपीएल और सीपीएल क्रिकेट बोर्ड के बीच हुआ समझौता, जानिए क्या
मैच से एक दिन पहले से ही यहां लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते शुक्रवार को पहले दिन का खेल धुल गया है। आज एक सेशन भी बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। मैच शुरू होने से पहले भी साउथम्पटन में बारिश जारी थी और बीसीसीआई ने ताजा मौसम का हाल ट्विटर के जरिए शेयर किया था। मैच से करीब एक घंटा पहले इंस्पेक्शन के लिए मैच अधिकारी छाता लेकर मैदान पर पहुंचे। बीसीसीआई ने ट्विटर पर साउथम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘साउथम्पटन से गुड मॉर्निंग। हम मैच के शुरू होने के शेड्यूल टाइम से करीब एक घंटा पहले हैं, लेकिन अभी भी बूंदाबांदी जारी है। मैच अधिकारी मैदान पर हैं।’