Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शी जिनपिंग की पार्टी में उठे अब बगावत के सुर, घर में घिरा ड्रैगन

घर में घिरा ड्रैगन the dragon surrounded by the house

घर में घिरा ड्रैगन

 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में फैलाने के आरोप का सामना चीन कर रहा है। यह मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ कि अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने घर में भी घिरते जा रहे हैं।

बता दें कि कोरोना से लेकर विस्तारवादी नीतियों की वजह से चीन पिछलग्गू देशों को छोड़कर सभी से दुश्मनी मोल लेता जा रहा है। ऐसे में चीन में भी जिनपिंग की नीतियों पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। चीन के प्रमुख सेंट्रल पार्टी स्कूल की पूर्व प्रोफेसर छाई शीआ ने जिनपिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश खत्म करने पर तुले हैं।

भारत अमेरिका का भरोसेमंद मित्र, बढ़ती साझेदारी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण : व्हाइट हाउस

शी जिनपिंग के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से शीआ को बीते सोमवार को चाइना कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर कर दिया गया है। शी की आलोचना क्लिप वायरल होने के बाद पार्टी से बाहर की गईं शीआ ने बताया कि बहुत से लोग पार्टी से निकलना चाहते हैं।

प्रोफेसर शीआ ने कहा है कि है कि वह खुश हैं कि पार्टी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि शी के कार्यकाल में सीसीपी चीन का विकास नहीं होगा। वास्तव में यह चीन के विकास में बाधा है। मैं मानती हूं कि केवल मैं नहीं जो पार्टी को छोड़ना चाहती थी, और बहुत से लोग पार्टी को छोड़ना चाहेंगे। पार्टी में अभिव्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं थी और मैंने सालों पहले पार्टी छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी।

गोंडा जिला जेल में 61 कैदी कोविड-19 पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

इससे पहले प्रोफेसर शीआ ने जून में ‘गार्जियन’ अखबार से बात की थी, जिसके बाद पहली बार ऑडियो सामने आया था। उन्होंने चीन को दुनिया का दुश्मन बनाने के लिए शी जिनपिंग पर निशाना साधा था। शी और सीसीपी के खिलाफ उनकी टिप्पणियां पार्टी और देश भर में गूंजेंगी, जहां संगठन की सार्वजनिक आलोचना बेहद दुर्लभ है। अपने और परिवार के लिए खतरे को देखते हुए शीआ शुरुआत में नहीं चाहती थीं कि उनका इंटरव्यू प्रकाशित हो, लेकिन अब वह खुलकर बोलना चाहती हैं।

प्रोफेसर शीआ ने कहा कि अब मेरे पास कहीं अधिक आजादी है। मेरी अभिव्यक्ति अब प्रतिबंधों से स्वतंत्र है। शीआ कहती हैं कि पार्टी में जिनपिंग के खिलाफ काफी असंतोष है, लेकिन कुछ ही लोगों में बोलने की हिम्मत है। वे पार्टी के आंतरिक अनुशासन और भ्रष्टाचार के आरोपों के रूप में राजनीतिक प्रतिशोध को लेकर डरे हुए हैं। प्रोफेसर शीआ ने कहा कि जिनपिंग की ‘अनियंत्रित शक्ति’ और सभी प्रमुख निर्णय पर पकड़ ने कोविड-19 प्रकोप से निपटने में नाकामी जैसी गलतियों को जन्म दिया।

चीन ने वुहान में कोरोना वायरस के प्रसार को छुपाने का आरोप स्थानीय अधिकारियों पर लगाया है। शीआ ने कहा कि यदि वह 7 जनवरी को ही जानते थे तो घोषणा 20 जनवरी को क्यों की गई? वह परिस्थिति के बारे में 7 जनवरी को ही जानते थे लेकिन सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की या संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया, तो क्या उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए?

प्रोफेसर शीआ ने कहा कि जब कोई उनका विरोध नहीं कर सकता है तो इसका मतलब है कि उनकी शक्तियां असीमित हैं। उन्होंने दुनिया को दुश्मन बना लिया है। घर में सभी बड़े मुद्दों पर फैसला वही लेते हैं। घरेलू मामला हो या अंतरराष्ट्रीय, उन्हें रोकना बहुत कठिन है। संभव है कि उनके फैसले गलत भी हो सकते हैं। एक गलत फैसले के बाद नतीजे सही नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनके मातहत यह बताने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं कि फैसला गलत है। तब तक उस पर कायम रहते हैं जब तक स्थिति कंट्रोल से बाहर न हो जाए।

Exit mobile version