Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुपारी देकर रिश्तेदार ने कराई थी युवक की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार

murder

murder

फिरोजाबाद। नारखी थाना पुलिस टीम ने युवक की हत्या (Murder) कर शव को नहर में फेंके जाने की घटना का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। युवक की हत्या उसके ही एक रिश्तेदार ने अपनी पत्नी से बात करने को लेकर हुई शंका के चलते सुपारी देकर कराई थी।

अपर पुलिस अधीक्षण देहात रण विजय सिंह ने बताया कि आठ जनवरी को रोशनलाल (35) का शव को थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला सुन्दर व रूधऊ के बीच सूखी नहर में मिला था। पिता रामचन्द्र ने शव की पहचान अपने पुत्र के रूप में करते हुए नौ जनवरी को थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगी हुई थीं।

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को हत्या के मामले में प्रकाश में आए अभियुक्त जौधरी निवासी अजय बाल्मीकि, संदीप बाल्मीकि को असन चौराहा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य अभियुक्त नगला विष्णु निवासी दीपचन्द उर्फ दीपू को कोटला नया बाईपास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल रक्त रंजित एक छुरी, दो जोड़ी हाथों के दस्ताने, एक मोबाइल कीपैड व एक नीले स्लेटी रंग की मोटर साइकिल बरामद की है।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त दीपचन्द ने बताया कि रोशनलाल उसके साढ़ू का लड़का था। मुझे उस पर अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करने को लेकर शक था। वह आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज करता रहता था व अपने माता-पिता को मारता पीटता था। उसकी वजह से मेरा घर व व्यापार दोनों बर्बाद हो रहा था। इससे परेशान होकर मैंने अपने दोस्त लखन के माध्यम से लखन के साथी अजय बाल्मीकि व संदीप बाल्मीकि उर्फ भूरा के साथ मिलकर दो लाख रुपये में सुपारी देकर रोशन लाल की हत्या कराई थी। जिसमें 50 हजार का एडवांस भी अजय को दिया गया था। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फरार लखन की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version