Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया वह 13 दिसम्बर को मूर्त रूप लेगा : स्वतंत्रदेव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश के प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को लेकर जो संकल्प लिए थे वह 13 दिसम्बर को मूर्त रूप लेगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी 13 दिसम्बर से 14 जनवरी तक कार्यक्रमो का आयोजन करेगी। 27 हजार शक्ति केंद्र पर 13 दिसम्बर के कार्यक्रम का लाइव टेली कास्ट होगा।

सभी धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम होगा। 12-13-14 दिसम्बर को बीजेपी के लोग दीप जलाकर शिव का आवाहन करेंगे। लाल टोपी पर अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज ऐसे लोगों की बयान पर चर्चा क्या करना है।

100 में 60 वोटर हमारा है, 40 में बंटवारा है, बंटवारा भी हमारा है : केशव मौर्य

14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का सम्मेलन बुलाया गया है। 17 दिसम्बर को मेयरों का सम्मेलन होगा। 23 दिसम्बर को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन होगा। उस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

Exit mobile version