वेल्लोर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन करने की जिम्मेदारी देश के सभी लोगों की है।
श्री कोविंद ने बुधवार को तिरुवल्लूवर विश्वविद्यालय के 16वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही संतोषजनक है कि भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली का विस्तार ग्रामीण और वंचित वर्गों के लोगों तक हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शिक्षा प्रणाली बन गयी है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में ब्रिटिश शासन से पहले शिक्षा की समृद्ध प्रणाली मौजूद थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी इसका वर्णन ‘सुंदर वृद्ध’ के रूप में किया था जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान काट दिया गया था।
किसानों व महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
उन्होंने कहा कि हमारा अभी तक उन कठोर परिवर्तनों से पूरी तरह उबरना बाकी है। इस दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एक सुनियोजित और निर्णायक कदम है।”
श्री कोविंद ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हमारे पास ऐसा करने का अवसर भी है। हमारा देश दुनिया को यह महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाने में अद्वितीय स्थिति में है कि साथ मिलकर कैसे रहते हैं और प्रकृति का पोषण कैसे करते हैं?