मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुरादाबाद मंडल में अलीगढ़ से गजरौला (Aligarh-Gajraula) के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 04393 का मुरादाबाद से पूर्ण रूप से संचालन महिला कर्मचारियों ने किया।
गाड़ी संख्या 04393 आज अपने निर्धारित समय पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंची । इसके बाद मुरादाबाद स्टेशन से गाड़ी की कमान महिला रेल कर्मचारियों के हाथों में आ गई। गाड़ी में लोको (इंजन) का नियंत्रण लोको पायलट अंजू सिंह तथा सहायक लोको पायलट सुष्मिता के पास रहा। मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर सुनीता चौहान ने संभाली तथा सुनीता चौहान ने गाड़ी संख्या 04393 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाड़ी में ट्रेन मैनेजर डॉली सैनी ने सिग्नल मिलने पर लोको पायलट अंजु सिंह तथा सहायक लोको पायलट सुष्मिता से गाड़ी चलाने के लिए सिग्नल एक्सचेंज किए।
गाड़ी में टिकट चैकिंग कर्मचारी के रूप में रीना धवन, सुमन लता, संगीता रानी ने कार्य किया। गाड़ी में यात्रियों की सुरक्षा की कमान भी पूर्ण रूप से रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मचारियों ने संभाली। रेलवे सुरक्षा बल की उपनिरीक्षक सविता देवी के निर्देशन में कांस्टेबल रश्मि त्यागी, आंचल, अनिता तथा मधु मुरादाबाद स्टेशन से यात्रियों की सुरक्षा के लिये अपनी ड्यूटी पर गाड़ी में कार्यरत रही। मुरादाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर भी महिला कांस्टेबल निशू यात्रियों की सुरक्षा के लिये ड्यूटी पर रहीं ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अजय नंदन के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा महिलाओं के सम्मान में गाड़ी का संचालन किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि देश की प्रगति और समृद्धि में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है और महिलाओं की भागीदारी से हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है।