Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RPSC RAS मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम होगा जारी

RPSC

RPSC

जयपुर| राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा, 2018 की मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट में  कहा कि मुख्य परीक्षा में मंत्रालय कर्मचारी और पूर्व सैनिक कोटे में अपात्र अभ्यर्थियों को बाहर करके परिणाम जारी किया जाएगा।

कोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिकाओं का निस्तारण कर दिया है। जिसके चलते साक्षात्कार लेने पर लगी रोक हट गई है। मुख्य परीक्षा के बाद सभी वर्गों की कटऑफ अलग-अलग जारी करने और पदों की तुलना में केवल डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल करने के खिलाफ दायर याचिका में साक्षात्कार लेने पर लगी रोक जारी है।

पीएम किसान की सातवीं किस्त आने में हो रही है देरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अधिवक्ता एम एफ बैग ने शपथ पत्र पेश कर कहा कि मंत्रालय कर्मचारी के कोटे से 78 और पूर्व सैनिक कोटे से 19 अपात्र व्यक्तियों को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा।

बता दें कि आरएएस भर्ती 2018 में शुरू से ही अड़चनें आ रही है। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने पिछले साल अप्रेल में प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ आयोग ने खंडपीठ में याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर याचिकाएं लगाई। इसका निस्तारण 30 जून को हुआ। वहीं, इस बार अमित कुमार शर्मा व अन्य ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर साक्षात्कार के लिए बनी सूची पर सवाल उठाए थे।

Exit mobile version