Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिले के आसमान में गूंजी चिनूक की दहाड़, हैवी गन के साथ भरी उड़ान

बागपत के आसमान में शुक्रवार को हैवी गन के साथ दो चिनूक हैलीकाॅपटर ने उड़ान भरी। हिंडन ऐयरफोर्स से उड़ान भरने वाले दो चिनूक और दो हैलीकाॅपटर खेकड़ा तहसील के कई गांवों के ऊपर से मंडराते हुए गुजरे। इन हैलीकाॅपटर पर हैवीगन लगी हुई थी।

भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। हिंडन ऐयर बेस पर आज सुबह से वायुसेना के कई विमान अपना शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिए।

वही हिंडन ऐयरबेस से उड़ान भरने वाले चिनूक हैलीकाॅपटर ने जब बागपत के आसमान में उड़ान भरी तो लोग चिनूक को देखकर खुशी से झूम उठे और भाारतीय वायू सेना को सैल्यूट किया। एक साथ दो चिनूक और दो हैलीकाॅपटर आसमान में दिखाई दिये। दोनों चिनूक पर दो एम 777 अल्ट्रा लाइट हैविटजर फिल्ड गन लगी हुई थी जो आकर्षण का केंद्र रही।

वायुसेना मना रही 89वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

गौरतलब है कि चिनूक की क्षमता दस टन तक वजन उठाने की है। वायुसेना की ताकत को देखकर हर कोई अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा था।

आज भारतीय वायूसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। आठ अक्टूबर 1932 को वायुसेना की नींव रखी गयी थी।

Exit mobile version