Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रा से मोबाइल लूटकर लुटेरा फरार

कानपुर। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में टेम्पो से भाई के साथ शुक्लागंज से आई छात्रा से लुटेरा मोबाइल (Mobile) लूटकर (Robbing) फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए छानबीन की। मामले में पुलिस ने लुटेरे को जल्द पकड़ने की बात कही है।

कानपुर में लुटेरों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि सरेराह वारदात को अंजाम देने से भी गुरैज नहीं करते। ऐसी ही घटना शुक्रवार को उस वक्त देखने को मिली जब उन्नाव जिले के शुक्लागंज से कानपुर के हरबंश मोहाल स्थित सुतरखाना भाई के साथ आई छात्रा के साथ घटी।

टेम्पो उतरते ही ज्ञात लगाए लुटेरा छात्रा का बात करते समय भीड़ के सामने मोबाइल लूट कर भाग निकला। छात्रा के चीखने पर भाई व राहगीरों ने लुटेरे का पीछा किया लेकिन वह गलियों में दौड़कर फरार हो गया।

पीड़ित भाई ने बताया कि लुटेरा टेंपो में ही बहन के बगल में बैठा था और जैसे ही टेंपो हरबंस मोहाल चौकी के पास रुकी तभी लुटेरा हाथों से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन करते हुए पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली। थाना प्रभारी हरबंश मोहाल ने बताया कि इलाके में सीसीटीवी खंगालते हुए बदमाश की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version