मंगलवार को छिवलहा कस्बा स्थित इंडियन बैंक, शाखा के बाहर पैसे निकालकर घर जा रहे बाइक मैकेनिक के हाथ से दो लुटेरे मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये नकद लूटकर निकल गए। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने उनका काफी दूर तक पीछा किया लेकिन तब तक लुटेरे जंगल के रास्ते से भाग निकले।
सुबह दस बजे चेक लेकर मैकेनिक रामकुमार निवासी कसरांव को बैंक शाखा भेजा था। बैंक से 10 हजार रुपये नकदी लेकर बाइक मैकेनिक बाहर निकला तो दो लुटेरों ने उसे रोक लिया और अपने खाते में एक लाख रुपया जमा कराने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। मैकेनिक के इंकार करने पर उक्त दोनों लुटेरे रामकुमार के हाथ से दस हजार रुपये नकदी व उसका मोबाइल छीन ले गए।
मैकेनिक ने बताया कि घटना का विरोध करते हुए शोर मचाया तो दोनों लुटेरे एक डीजल की दुकान के पीछे से होते हुए जंगल की ओर भाग निकले। मैकेनिक ने बताया कि पीछा करने पर लुटेरे नहीं मिले तो घटना की सूचना एजेंसी मालिक व पुलिस को दी।
कि घटना की सूचना मिलते ही वह बैंक शाखा पहुंचे। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध युवक इधर-उधर टहलते दिखाई पड़ रहे हैं। एक संदिग्ध युवक बाइक मैकेनिक के पास खड़े होकर कमर से गड्डी निकालते दिखाई पड़ रहा है लेकिन फुटेज में संदिग्धों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।