Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लुटेरों ने सर्राफ को मारी गोली, लाखों के आभूषण लेकर फरार

Firing

Firing

फतेहपुर। जिले के बिंदकी क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार लुटेरे एक सर्राफ को गोली (Shot) मार  छीन लिये।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि क्षेत्र के जफराबाद में सर्राफा व्यवसायी सुनील सोनी की चांदी सोने की दुकान है। सुनील बिंदकी कस्बे के निरखपुर का रहने वाला है।

वह आज सुबह अपनी दुकान खोलने जा रहा था कि तीन मोटर साइकिल पर सवार छह बदमाशों ने उसका पीछा किया और सर्राफ के दुकान का शटर उठाते ही उसकी आंखाें में मिर्च झोंक दी। इसके बाद उन्होने व्यापारी को गोली (Shot) मार दी और उसके हाथों से बैंग लेकर फरार हो गये।

बाद में बिदंकी कस्बा के ग्रामीणों ने लुटेराें को घेर लिया जिससे वे बैग छोडकर भाग निकले। बरामद बैग में पांच किलो चांदी, 50 ग्राम सोना तथा 15 हजार नकदी मिला। घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। घायल सर्राफ को कानपुर के अस्पताल के लिये रिफर किया गया है।

Exit mobile version