Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुपयों से भरा थैला उड़ा ले गए लुटेरे, CCTV में कैद हुई वारदात

Stole

Stole

फर्रुखाबाद कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में शुक्रवार को रुपयों से भरा थैला लुटरे उड़ा ले गए। लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस उनके फुटेज खंगाल रही है।

थाना क्षेत्र के गांव अल्लाहपुर निवासी तुलाराम पुत्र रामसनेही ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कायमगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गया। जहां से उसने 34 हजार रुपये अपने खाते से निकाले।

रुपये झोले में रखकर मैं लोहाई बाजार स्थित बर्तन विक्रेता की दुकान पर बर्तन खरीदने पहुंचा। झाेला उसने काउंटर पर रख दिया। उसके झोले में रुपयों के अलावा 03 बैंक पासबुक, एक राशन कार्ड तथा मेरा वपत्नी के पैन कार्ड रखे थे।

पीड़ित के अनुसार, जब वह दुकान पर चढ़ा, उसी समय उसके साथ एक अज्ञात युवक भी दुकान पर पहुंचा।उसने अपना झोला दुकान काउंटर पर रख दिया और बर्तन देखने लगा।

इसी बीच उसी युवक ने उसका झोला पार कर दिया। उसकी यह करतूत दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। तुलाराम ने पुलिस से विधिक कार्यवाही करते हुए सहायता की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंची पुलिस फुटेज खंगालने में जुट गई है। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि घटना का खुलासा अति शीघ्र कर दिया जाएगा।

Exit mobile version