उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक कोतवाली इलाके में बरसात के कारण एक मकान की छत गिरने के मलबे मे दबने के कारण गृहस्वामी की मृत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों नें शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटियाथोक क्षेत्र के नरौरा भर्रापुर गांव में गुरुवार रात तेज बारिश के दौरान जर्जर मकान की छत गिर गई। हादसे में गृहस्वामी रहमतुल्लाह की मृत्यु हो गयी ।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर रहमतुल्लाह को बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
बोकारो स्टील प्लांट में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, करोड़ो के नुक्सान की आशंका
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के संबंधितों को निर्देश दिए हैं।