Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीच सड़क पर चलती बस के उड़ गए परखच्चे, 60 यात्रियों की अटक गई सांसें

Barishal Express passenger bus

Barishal Express passenger bus

ढाका। बांग्लादेश के ढाका-मावा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब ‘बरिशाल एक्सप्रेस’ (Barishal Express Bus) नाम की एक यात्री बस की छत एक हादसे में उड़ गई।

मगर इसके बावजूद ड्राइवर ने बस (Barishal Express Bus) नहीं रोका। इसके बजया वो 5 किलोमीटर तक चलाता ही रहा है। इस दौरान दर्जनों यात्री चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर फरार होने से पहले तक बस चलाता रहा।

बस ढाका के सैयदाबाद टर्मिनल से रात 8:30 बजे बरीशाल के लिए निकली थी। रात करीब 9:30 बजे श्रीनगर के समशपुर इलाके में पहले एक माइक्रोबस से टकराई। इसके कुछ मिनट बाद ही बस एक कवरड वैन से जा भिड़ी, जिससे बस की पूरी छत उड़ गई।

छत उड़ने के बाद भी नहीं थमी बस (Barishal Express Bus)

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बस की छत उड़ गई लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। चीख-पुकार के बावजूद उसने पद्मा ब्रिज के रास्ते को छोड़कर एक वैकल्पिक मार्ग पकड़ लिया और बस को कुमरभोग के पास तक दौड़ाता रहा।

स्थानीय लोगों ने सिद्धिकिया मदरसा के पास बस को रोका और यात्रियों को बाहर निकाला। तब तक ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था। बस में करीब 60 यात्री सवार थे।

हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे उपजिला स्वास्थ्य केंद्र से ढाका रेफर किया गया। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

हसारा हाइवे पुलिस स्टेशन के ओसी अब्दुल कादेर जिलानी ने हादसे की पुष्टि की। पद्मा ब्रिज उत्तर थाना के ओसी जाकिर हुसैन ने बताया कि घायलों को दूसरी बस से गंतव्य तक भेजा गया है। बस को जब्त कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर अब भी फरार है।

Exit mobile version