Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भरभराकर गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत

Roof of School Collapsed

Roof of School Collapsed

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। इलाके में एक स्कूल की छत (School Roof Collapses) गिरने की खबर हैं, जिसमें 4 छात्रों की मौत हो गई और कई बच्चों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई। क्लास में मौजूद छात्र इसके नीचे दब गए। जानकारी के मुताबिक, क्लास के अंदर करीब 60 बच्चे मौजूद थे, जिसमें से पच्चीस के दबे होने की आशंका है।

स्कूल की छत (Roof Collapses) गिरने से हुए हादसे के बाद इलाके के लोग मदद के लिए पहुंचे। मौके पर लोगों का मजमा इकट्ठा हो गया। मलबे में दबे बच्चों को लोग निकालने की कोशिश करने लगे। छत गिरने (Roof Collapses) के बाद मलबे को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया हो।

एजेंसी के मुताबिक, झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

Exit mobile version