गोंडा। जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मंगलवार की शाम को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने (Roof Collapsed) से मलबे में छह लोग दब गए। मकान निर्माणधीन था जिसकी वजह से साइट पर कई मजदूर काम कर रहे थे। जब छत गिरी (Roof Collapsed) तो उसके नीचे 6 लोग खड़े थे बाकी मजदूर बाहर मिक्शर के पास खड़े थे। हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई और 5 मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाजे के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
इस हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक मजदूर की पहचान बालवीर नाम के शख्स के तौर पर हुई है। शिवकुमार और अमरजीत का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं 2 लोगों का कर्नलगंज सीएचसी में इलाज कराया जा रहा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर कस्बे में राजेश गुप्ता नाम के शख्स का घर बन रहा था। मकान का काम लगभग पूरा गया है और छत की ढलाई का काम हो रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एडीएम सुरेश कुमार सोनी और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और जेसीबी से मलबे को हटाने की कोशिश की। रेस्क्यू में स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए।
दिल्ली पुलिस में इन पदों के लिए वैकेंसी, 10वीं पास वाले करें अप्लाई
मलबे में दबे लोगों को निकाला गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने बलबीर नामक 1 मजदूर को मृत घोषित कर दिया वहीं 2 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा 2 लोगों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया जा रहा है। वही मामूली रूप से घायल 1 मजदूर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
जिला अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने आई सीएमओ रश्मि वर्मा ने बताया कि 1 मजदूर की मौत हुई है। 2 घायलों का जिला अस्पताल में समुचित इलाज कराया जा रहा है। वही अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि चारों घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।