Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

Dead body

Dead body

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में देर रात को निर्माणाधीन एक मकान की छत गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी को घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि कागारौल स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी हाकिम सिंह का इन दिनों मकान का निमार्ण कार्य चल रहा है। परिवार के मुताबिक, एक बड़े कमरे की छत का आधा काम हो चुका था। इसमें गर्डर और पत्थर रखने के बाद मिट्टी डाल दी गई थी। वहीं एक गर्डर के सपोर्ट के लिए पत्थर का बीम भी नीचे लगाया गया था।

योगी सरकार करेगी नदी में मिली बच्ची ‘गंगा’ का पालन पोषण

मंगलवार देर शाम से तेज बारिश हुई। इसके बाद बारिश का पानी नवनिर्माण मकान की छत पर भर गया और दबाव बढ़ने पर छत भरभराकर ​नीचे गिर गई। मलबे के नीचे परिवार के नौ लोग दब गये और चीख-पुकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेस्क्यू करके सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने इलाज के दौरान हाकिम सिंह की पोती आठ वर्षीय रोशनी, तीन साल की प्राची और पोता पांच वर्षीय मयंक को मृत घोषित कर दिया। जबकि हाकिम सिंह, उनकी बेटी डॉली, बेटे जीतू, अनिल, उनकी दो साल की बेटी अनुष्का, पांच साल की दिव्यांशी घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, एसएसपी मुनिराजजी मय फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हुई है। जिन तीन बच्चों की मौत हुई है, उनमें एक बच्चा और दो बच्चियां शामिल हैं। जबकि अन्य घायलों को इलाज अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

Exit mobile version