मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र के गांव महिगवां में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने (Collapsed) से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव निवासी गौरव पुत्र शिवसिंह का लिंटर पड़ रहा था। मकान का आधा लिंटर पड़ चुका था तभी शटरिंग की एक बल्ली खिसक गई। लिंटर डाल रहे मजदूर बल्ली को ठीक करने के लिए शटरिंग के नीचे आ गए। इसी बीच लिंटर अचानक शटरिंग सहित मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा।
मलबे में दबने से प्रेमपाल 38 निवासी गांव मारिहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में 11 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिसमें से सुखवीर नाम के मजदूर की सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।