Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले के टाकीज में बम की अफवाह से मची अफरा तफरी

rumour of bomb

rumour of bomb

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोविन्दनगर क्षेत्र में स्थित रूपम टाकीज में बम होने की ट्वीट से वहां अफरा तफरी मच गई।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि सिनेमा हाल में बम रखा होने की सूचना लगभग साढ़े 12 बजे एक ट्वीट के माध्यम से जैसे ही मिली पुलिस ने सिनेमा घर एवं उसके आसपास के क्षेत्र को घेर लिया ।

डाग स्क्वायड, एन्टी सबाॅटेज स्क्वायड तथा बम डिस्पोजल दस्ते को सिनेमा हाल की जांच के लिए लगा दिया गया।

मृत पाए गए पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर, निमोनिया से मौत की हुई पुष्टि

उन्होंने बताया कि तलाशी के समय सिनेमा हाल में कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ट्वीट कर फर्जी सूचना वाले का पता किया जा रहा है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version