देशभर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते एक बार फिर बड़े पर्दे को बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। इसलिए एक बार फिर मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन का इंतजार अब बहुत जल्दी खत्म होने वाला है। ‘द फैमिली मैन 2’ अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिंदी राइट्स खरीदे, जल्द आएगी फिल्म
बता दे ये साल की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ की स्ट्रीमिंग अब बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक मनोज बाजपेयी स्टारर ये वेब सीरीज अगले महीने यानी जून में स्ट्रीम होगी। हालांकि इसे पहले 12 फरवरी 2021 को रिलीज होना था। इसके मेकर्स राज एंड डीके बहुत जल्द इसकी नई तारीख का खुलासा करेंगे।
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के भाई का हुआ निधन, कोरोना ने ली जान
बता दें कि मेकर्स ने फरवरी में वेब सीरीज के स्ट्रीमिंग नहीं करने पर दुख जताया था और इस साल की गर्मियों में रिलीज करने का ऐलान किया था। उस वक्त डायरेक्टर्स का कहना था कि ‘द फैमिली मैन 2’ भी पहले सीजन की तरह ही ब्लॉकबस्टर होगी। उन्होंने सीरीज के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया था।