नई दिल्ली| टीवी के चर्चित शो ‘साथ निभाना साथिया’ का एक सीन ‘रसोड़े में कौन था’ सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने वाला है।
खबरों की मानें तो ‘साथ निभाना साथिया-2’ में कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल और गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीजन-2 लाने का फैसला लिया है।
RCB टीम के साथ अनुष्का और विराट ने किया सेलिब्रेट, साथ ही किया बेबी अनाउंसमेंट
‘साथ निभाना साथिया-2’ की खबरों पर मुहर लगाते हुए शो की निर्माता रश्मि शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल से कहा, ‘साल 2010 में जब से यह शो ऑनएयर हुआ था, तब से अभी तक यह लोगों के बीच चर्चा में हैं। कोरोना लॉकडाउन में शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मुझे लगता है कि साथ निभाना साथिया के नए सीजन को लाने का यही सही समय है।’
उन्होंने कहा कि शो के नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। शो के ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए रश्मि ने कहा कि यह फैमिली शो ही रहेगा और रिश्तों के इर्द-गिर्द शो की कहानी बुनी जाएगी।
जानें क्या ‘तारक मेहता’ की ‘दया बेन’ उर्फ दिशा वकानी करने वाली बिग बॉस 14 में एंट्री
आपको बता दें कि ‘साथ निभाना साथिया’ शो में पहले गोपी बहू के रोल में जिया मानेक नजर आ रही थीं। हालांकि बाद जिया को देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिप्लेस कर दिया था।