Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैनिकों के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से देश की सुरक्षा पर दिख सकता है खतरा

राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण

लद्दाख में चीन केई गहरे तनाव के बीच इंडियन आर्मी ने फेसबुक और इंस्टा समेत पूरे 89 मोबाइल एप पर बैन लगा दिया है। इसमें वो 59 चाइनीज एप भी शामिल हैं, जो देशभर में बैन हो चुके हैं। सैनिकों का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना देश की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है। कई बार सैनिक अनजाने में ऐसी पोस्ट कर देते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हो सकती है. इसके अलावा कई बार फेसबुक के जरिए जवानों को फंसाने की जानकारी भी आ चुकी है।

परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की दो चाइनीज कंपनियों का ठेका किया रद्द

पड़ोसी देशों और खासकर चीन से बढ़ते तनाव को देखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री इटेलिजेंस ने इस महीने की शुरुआत में एक आदेश जारी किया है। इसके तहत 89 एप्स की लिस्ट जारी हुई, जिन्हें सेना को अपने मोबाइल फोन से तुरंत हटाने को कहा गया। इसके लिए 15 जुलाई तक की समय सीमा दी गई थी। अगर किसी सैनिक के मोबाइल पर तय तारीख के बाद भी जारी लिस्ट से कोई एप दिखता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

इन एप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू-कॉलर और पबजी भी शामिल हैं, जिनका लोग काफी इस्तेमाल करते हैं। वहीं व्हॉट्सएप, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर छूट दी गई है लेकिन इसके उपयोग में भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरह की फोटो या ऐसी जानकारी न साझा हो, जो संवेदनशील हो।

 

Exit mobile version