Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

eng-aus series

इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय सीरीज

पर्थ| इंग्लैंड के साथ सितंबर के शुरुआत में होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार (23 अगस्त) को इंग्लैंड रवाना हो गई है। कोरोना वायरस के कारण गत मार्च से अधिकतर देशों में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और 11 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी।

”जिन्हें इस लीग से कुछ नहीं मिलता, वही आलोचना करते हैं” : सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया से पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई था। इसके अलावा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज भी आयोजित की गई थी। फिलहाल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट चल रहा है।

सीरीज का शेड्यूल इस तरह है:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव, NCERT के डायरेक्टर कहा ‘नेशन फ‌र्स्ट- करेक्टर मस्ट’

इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

Exit mobile version