Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरम इंस्टीट्यूट नें अलग-अलग राज्यों में भेजी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

अदार पूनावाला adar punawala

अदार पूनावाला

मुंबई। भारत सरकार से सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी कुछ दिन पहले ही मिल चुकी है। अब सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशिल्ड वैक्सीन की दिल्‍ली, अहमदाबाद और चेन्‍नई तक पहुंचा दी गई हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि कोविड -19 वैक्‍सीन को स्टोर करने के लिए कार्गो टर्मिनल बनाए गए हैं। इनमें -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर +25 डिग्री सेल्सियस तक का आदर्श तापमान रखा गया है। कार्गो टर्मिनल कोरोना वैक्‍सीन को आसानी सुरक्षित तरीके से रखा जाएगा है।

दुश्मन की हर चुनौती से निपटने के लिए सेना तैयार: आर्मी चीफ एम एम नरवणे

वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि पुणे से 5.56 लाख वैक्सीन की खुराक भेजी गई है। वैक्‍सीन को यहां आने पर शाम तक काम किया जाएगा। यह ठंडे बक्सों में रखकर वास्तविक टीकाकरण स्थल पर पहुंचाया जाएगा। गुजरात सरकार परिवार कल्याण के अतिरिक्त निदेशक डॉ पटेल ने बताया कि  वैक्सीन की पहली खेप आज अहमदाबाद पहुंचने वाली है। आज पहुंचने वाली 2.76 लाख खुराक अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर क्षेत्रों को दी जाएगी। टीकाकरण 16 जनवरी से 287 सत्र साइटों पर शुरु होगा।

Exit mobile version