Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KGNU के दीक्षान्त समारोह पर पड़ी कोरोना की छाया, पहली बार ऑनलाइन मनाया जायेगा

कोरोना के चलते केजीएमयू के दीक्षान्त समारोह पहली बार ऑनलाइन मनाया जायेगा। मेडल पाने वाले मेधावियों की खुशी पर भी कोरोना की छाया पड़ेगी। राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाने के यादगार लम्हों को भी वह कैद नहीं कर पायेंगे।

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आगमी 21 दिसम्बर को होने वाले इस दीक्षांत समारोह में राष्टपति भी शामिल होंगे लेकिन वह भी ऑनलाइन। यू-ट्यूब के माध्यम से उनका भाषण समारोह हॉल में प्रसारित किया जाएगा। मेधावियों को इस बात का मामला उन्हें हमेशा रहेगा कि मेडल पाने की बारी जब उनकी आयी तो कोरोना महामारी की छाया देश पड़ी।

नोट तस्कर को दस साल की सजा, लाखों के नकली नोटों के साथ हुआ था गिरफ्तार

हालात यह है कि इस साल के दीक्षांत समारोह में मेडल विजेताओं के परिजनों को आमंत्रित ही नहीं किया गया। वह अपने होनहार को राज्यपाल व चिकित्सा शिक्षा मंत्री के हाथों मेडल पाते नहीं देख सकेंगे। सभी को ऑनलाइन लिंक दिया गया है। वह कम्प्यूटर व मोबाइल के माध्यम से समारोह में शामिल हो सकते हैं। उन्हें अपने घर पर बैठकर ही मेडल पाने का दृश्य देखना होगा।

कोरोना की काली छाया से घिरे इस साल के दीक्षांत समारोह में केजीएमयू फैकल्टी भी शामिल नहीं हो सकेगी। चिविवि प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मेडल विजेताओं, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, पुराने शिक्षक गण व प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। हर साल मेडिसिन व डेंटल फैकल्टी दीक्षांत में शामिल होते हैं और आगे की कतार में बैठते हैं। हॉल में शामिल जार्जियल बैच के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से बैठते हैं लेकिन बार ऐसा नहीं होगा।

राहुल गांधी बोले- पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा

केजीएमयू के 16वें दीक्षांत समारोह में इस सात दो शिक्षकों के साथ 44 मेघावियों को मेडल मिलेगा। डॉ. आरसी अहूजा व डॉ. आरके सरन को डॉ. केबी भाटिया गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। उन्हें एमीनेंट फैकल्टी मे बर आॅफ मेडिसिन एण्ड एलाइड सुपर स्पेशियलिटी के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड भी मिलेगा। दोनों शिक्षक छात्रों के हमेशा पसंदीता रहे और उनका पढ़ाने का तरीका भी सबको पसंद आता था।

Exit mobile version