बीते सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा था, तो वहीं इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी दोनों इंडेक्स ने जोरदार शुरुआत की और नया रिकॉर्ड बना दिया। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 283 अंक की उछाल के साथ 84,827.61 के हाई लेवल पर पहुंच गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) भी 26000 के बिल्कुल करीब नजर आ रहा है। इससे पहले पिछले शुक्रवार को पहली बार सेंसेक्स ने 84,000 का आंकड़ा पार किया था।
सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर पहुंचे
BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 84,544.31 के लेवल की तुलना में उछलकर 84,651 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 283.30 अंक की तेजी लेते हुए 84,827.61 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड हाई है। इसी तरह निफ्टी-50 ने भी मार्केट ओपन होने पर अपने पिछले बंद 25,790.95 के लेवल से बढ़त बनाते हुए 25,872.55 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में 25,903.40 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।
खुलते ही रॉकेट बने ये 10 शेयर
शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) 2.03% चढ़कर 3012.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Share) 2.02% की छलांग लगाते हुए 1746.95 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर (SBI Share) 1.50% की तेजी लेते हुए 793 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
बात करें मिडकैप कंपनियों की, तो इसमें शामिल ग्लेनमार्क का शेयर (Glenmark Share) 8.32% उछलकर 1760.60 रुपये पर, एनआईएसीएल का स्टॉक (NIACL Share) 3.54% की तेजी के साथ 241.55 रुपये पर और गोदरेज इंडिया का शेयर (Godrej India Share) 2.70% चढ़कर 1235।35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।