Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 254 अंक लुढ़का

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। सोमवार की जोरदार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज भी गिरावट जारी रहने के आसार नजर आ रहे हैं। शेयर बाजार (Share Market)  ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन कुछ ही देर के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली के कारण तेज गिरावट भी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में एनर्जी सेक्टर, सरकारी बैंक और आईटी सेक्टर पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) आज 178.48 अंक की मजबूती के साथ 57,799.67 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 331.37 अंक का गोता लगाकर 57,468.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि इस गिरावट के बाद इस स्तर पर खरीदार भी तत्काल ही एक्टिव हो गए, जिसके कारण अगले 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ने शानदार रिकवरी की। बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 457.52 अंक उछलकर 57,925.82 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 114 अंक फिसला

लेकिन सेंसेक्स की ये रिकवरी देर तक टिक नहीं सकी। थोड़ी ही देर में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता चला गया। हालांकि बीच-बीच में मामूली खरीदारी का रुझान भी बाजार में नजर आता रहा, लेकिन कारोबार के दौरान ज्यादा जोर बिकवाली का ही बना रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 60.25 अंक की कमजोरी के साथ 57,560.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 66.25 अंक की मजबूती के साथ 17,279.85 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में ही गोता लगाया और गिर कर 17,157.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों का सपोर्ट मिलने के कारण निफ्टी की स्थिति में सुधार हुआ और शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी दोबारा उछलकर 17,306.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी भी लगातार लुढ़कता गया। बिकवाली के दबाव की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 23.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,190.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 267 अंक लुढ़का

आज प्री ओपनिंग सेशन में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार बढ़त का रुझान दिखा रहा था। बीएसई का सेंसेक्स 51.35 अंक की मजबूती यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,672.54 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 54.45 अंक की तेजी यानी 0.32 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,282.05 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,023.63 अंक की गिरावट के साथ 57,621.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 302.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,213.60 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version