Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यूक्लियर वॉर की आशंका से शेयर बाजार हुआ धाराशायी, सेंसेक्स-निफ्टी भी लुढ़के

Share Market

Share Market

मुंबई। रूस के यूक्रेन (Ukraine-Russia War) पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर बने दबाव के कारण बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (Share Market) धाराशायी हो गया। समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1974.45 अंक टूटकर 55858.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 618.30 अंक गिरकर 16658.40 अंक पर रहा।
बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 609.45 अंक उतरकर 23162.50 अंक पर और स्मॉलकैप 1297.92 अंक गिरकर 26450.38 अंक पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार पर दबाव दिख सकता है लेकिन रूस के रूख में बदलाव होने का असर बाजार पर दिख सकता है। इसलिए निवेशकों का सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। यदि रूस हमला बंद कर देता है तो शेयर बाजार में तेजी रह सकती है और यदि हमला जारी रहता है तो बाजार में कोई विशेष तेजी या गिरावट की आशंका नहीं है।

यूक्रेन-रूस के हमले से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2084 अंक तक लुढ़का

समीक्षाधीन अवधि में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.38 अंक टूटकर 57683.59 अंक और एनएसई का निफ्टी 69.65 अंक उतरकर 17206.65 अंक पर रहा।
मंगलवार को भी बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा और सेंसेक्स 382.91 अंक गिरकर 57300.68 अंक पर तथा निफ्टी 114.45 अंक गिरकर 17092.20 अंक पर रहा।

बुधवार को भी बाजार पर दबाव बना रहा और सेंसेक्स 68.62 अंक गिरकर 57232.06 अंक तथा एनएसई)का निफ्टी 28.95 अंक की मामूली गिरावट लेकर 17063.25 अंक पर रहा।

शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1454 अंक तक उछला

गुरूवार को रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में हुयी भारी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा जिससे सेंसेक्स 2702 अंक और निफ्टी 815अंक फिसल गया। सेंसेक्स 2702.15 अंक फिसलकर 10 अगस्त 2021 के बाद के निचले स्तर 54529.91 अंक पर रहा। 10 अगस्त 2021 को सेंसेक्स 54554.66 अंक पर रहा था। एनएसई का निफ्टी 815.30 अंक टूटकर 16247295 अंक पर रहा। इस गिरावट से निवेशकों को 13.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 799 अंक लुढ़का

उपरोक्त गिरावट के बाद शुक्रवार को निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 1328.61 अंकों की बढ़त लेकर 55858.52 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 410.45 अंक बढ़ कर 16658.40 अंक पर रहा।

Exit mobile version