Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 2700 अंक टूटा

Share Market

Share Market

मुंबई। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती (Election Counting) आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और नतीजे आने लगे हैं। लेकिन, शेयर बाजार (Share Market) को मतगणना के शुरुआती रुझान पसंद नहीं आए और बीते कारोबारी दिन की तरह ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की नतीजों वाले दिन (Election Result Day) शेयर बाजार (Share Market) बंपर उछाल के बजाय बुरी तरह फिसलकर खुला।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंकों से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 400 अंक से ज्यादा टूटकर ओपन हुआ. इससे पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने के बाद सोमवार को बाजार में दोनों इंडेक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी।

प्री-ओपन मार्केट में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 647.75 अंक चढ़कर 77,116.53 पर खुला था। जबकि एनएसई (NSE)का निफ्टी इंडेक्स 172.55 अंकों की तेजी लेकर 23,436..45 के स्तर पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ ही देर में ये फिसल गया और सेंसेक्स 183 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 84 अंक फिसल गया। इसके बाद सुबह 9.15 बजे पर जब Stock market ओपन हुआ तो खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी बिखर गए। Sensex 1708.54 या 2.23 फीसदी फिसलकर खुला, तो वहीं निफ्टी 404 अंक गिरकर 22,859 पर खुला। 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही ये गिरावट और भी तेज होती गई और खबर लिखे जाने तक 9.30 बजे पर सेंसेक्स 2700 अंक टूटकर, जबकि 843 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहा था।

BSE के 30 में से 28 शेयर लाल निशान पर

बीएसई (BSE) के 30 शेयरों में से 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. लॉर्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट PowerGrid Share में आई और ये 6.49 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा NTPC Share 6.23 फीसदी गिरकर, SBI Share 5.34 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा LT (4.51%), Axis Bank (4.33%), Reliance (3.99%), IndusInd Bank (4.20%) गिरकर कारोबार कर रहे थे।

देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी से नरेन्द्र मोदी आगे

मिड कैप कंपनियों की बात करें तो REC Ltd Share csx 9.11%, SJVN 8.53%, SAIL 8.33%, IDEA 7.43%, PFC 7.36% फिसलकर ट्रेड कर रहे थे। वहीं स्मालकैप कंपनियों में शामिल NDTV Share 9.59%, HUDCO 7.98% BBL 7.42% की गिरावट में थे।

निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए डूबे

शेयर बाजार (Share Market ) में बड़ी गिरावट की वजह से बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है। बीएसई का मार्केट कैप शेयर बाजार निवेशकों के फायदे और नुकसान से जुड़ा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,25,91,511.54 करोड़ रुपए पर था। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 4,11,64,440.20 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को इस दौरान 1427071.34 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Exit mobile version