Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी

share market

share market

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है। कारोबार की शुरुआत में हालांकि शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त गिरावट नजर आई, लेकिन कुछ देर बाद ही खरीदारों ने एक्टिव होकर बाजार को शानदार रिकवरी करने में मदद की। खरीदारी के सपोर्ट के बावजूद बाजार पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत और निफ्टी 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market) के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में 1.80 प्रतिशत से लेकर 0.69 प्रतिशत की मजबूती नजर आ रही थी। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.79 प्रतिशत से लेकर 0.96 प्रतिशत की कमजोरी बनी हुई थी।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,931 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,142 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 789 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 17 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

वैश्विक स्तर पर बने दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 411.11 अंक की कमजोरी के साथ 61,770.56 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण ये सूचकांक गिरकर 61,676.15 अंक तक पहुंच गया। लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी।

खरीदारी के समर्थन से सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक की रिकवरी करके हरे निशान में 62,200.19 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 78.74 अंक की कमजोरी के साथ 62,102.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

18 साल पुराने हत्याकांड में रिटायर DIG की पत्नी गिरफ्तार

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 94.45 अंक की गिरावट के साथ 18,402.15 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर भी बिकवाली का असर पड़ा। बिकवाली के दबाव में निफ्टी गिरकर 18,345.70 अंक तक पहुंच गया। लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही तेज खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी बड़ी छलांग लगाई ।

लिवालों की खरीदारी से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक हरे निशान में 18,502.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी दोबारा लाल निशान में गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 17.25 अंक की कमजोरी के साथ 18,479.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 526.76 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,654.91 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 178.80 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की टूट कर 18,317.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 389.01 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,181.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 112.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,496.60 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version