नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को कारोबार की शुरुआत दोनों सूचकांक ने हरे निशान के साथ की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला जबकि नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 16,600 के ऊपर कारोबार शुरू किया। वैश्विक बाजार में लिवाली से घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 71.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 55,494.66 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 16.45 अंक यानी 0.099 फीसदी लुढ़कर 16,568.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और रियल्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। वहीं, ऑटो और पीएसबी सेक्टर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
महीने के पहले दिन महंगाई से राहत, इतने रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
आज एशिया के अधिकांश बाजार लाल निशान पर ट्रेडिंग करते दिखे, जबकि कुछ में तेजी देखी जा रही है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर नुकसान दिख रहा है, जबकि हांगकांग का शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार कर रहा। वहीं, ताइवान के बाजार में भी गिरावट दिख रही है।
हालांकि, जापान के निक्केई पर 0.67 फीसदी का उछाल दिख रहा है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.61 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीएम योगी ने रखी गर्भ गृह की आधारशिला
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार (Share Market) का दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 55,566.41 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 76.85 अंक यानी 0.46 फीसदी लुढ़कर 16,584.55 के स्तर पर बंद हुआ था।