Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 634 अंक तक उछला

share market

share market

नई दिल्ली। लगातार गिरावट की मार झेल रहा घरेलू शेयर बाजार (share market) आज खरीदारी के समर्थन से मजबूत होकर कारोबार करता नजर आ रहा है। शेयर बाजार (share market) ने आज कारोबार की शुरुआत मामूली मजबूती के साथ की थी, लेकिन शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही इसने धीरे-धीरे 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल कर ली। अभी तक के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में अच्छी तेजी का रुख बना हुआ है, जबकि आईटी सेक्टर मामूली कमजोरी दिखाते हुए कारोबार कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) ने आज 152.70 अंक की मजबूती के साथ 52,946.32 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही शेयर बाजार (share market) को जोरदार बिकवाली का सामना करना पड़ा, जिसके कारण सेंसेक्स (Sensex) आज के ओपनिंग लेवल से 313.84 अंक का गोता लगाकर 52,632.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेज गिरावट की वजह से आज एक बार फिर बाजार में जोरदार गिरावट आने की आशंका बन गई।

शुरुआती कारोबार में बाजार गिरता देख खरीदार भी तुरंत ही एक्टिव हो गए और उन्होंने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 634.66 से अंक की छलांग के साथ 53,428.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मामूली बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स थोड़ा-सा नीचे भी फिसला। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 516.92 अंक की बढ़त के साथ 53,310.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 694 अंक तक उछला

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 62.95 अंक की मजबूती के साथ 15,845.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बिकवाली के दबाव में नीचे गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसकी वजह से ये सूचकांक 42.5 अंक की कमजोरी के साथ 15,739.65 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी को भी सहारा दिया।

इस खरीदारी की मदद से निफ्टी सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही 195.80 अंक उछलकर 15,977.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसके कारण निफ्टी को भी थोड़ा नीचे खिसकना पड़ा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 160.95 अंक की बढ़त के साथ 15,943.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स-निफ्टी भी फिसले

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 151.72 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,945.34 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 10.15 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,792.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 136.69 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 52,793.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 25.85 अंक यानी 0.16 प्रतिशत का गोता लगाकर 15,782.15 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version