Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खुलते ही लाल निशान पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स भी लुढ़का

Share Market

share market

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज एक बार फिर दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार (Share Market)  ने आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में मामूली लिवाली भी हो रही है, लेकिन फिलहाल बिकवाली का दबाव अधिक बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और हेल्थ केयर सेक्टर में बिकवाली का सबसे अधिक दबाव बना हुआ है। जबकि मेटल सेक्टर और ऑटो सेक्टर में खरीदारी होती दिख रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज 18.95 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 54,307.56 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार (Share Market)  खुलते ही शुरुआती 10 मिनट में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 155 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 54,463.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती गई।

कारोबार के बीच में कुछ देर के लिए खरीदार भी एक्टिव हुए, जिसके कारण सेंसेक्स (Sensex) की गिरावट में ब्रेक लगता हुआ नजर आया। लेकिन कुछ देर बाद ही एक बार फिर से बिकवाली का जोर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) ने नीचे गिरने का रास्ता पकड़ लिया। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 187.07 अंक की कमजोरी के साथ 54,101.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

QUAD Summit: आपसी विश्वास और डिटरमिनेशन, लोकतांत्रिक शक्तियों को देगा नई ऊर्जा : मोदी

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी आज 10.85 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,225.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी पहले 10 मिनट में 48.10 अंक की छलांग लगाकर 16,262.80 अंक का स्तर हासिल कर लिया। लेकिन इसके बाद विदेशी निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी को नीचे गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शेयर बाजार (Share Market)  में बीच-बीच में लिवाली का मूव भी बनता नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि निफ्टी लगातार गिरता चला गया। सुबह 10 बजे तक बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 81.30 अंक की गिरावट के साथ 16,133.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद मामूली खरीदारी होने के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ भी नजर आया। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 65.40 अंक टूटकर 16,149.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market)  ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 211.94 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,076.67 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 99.90 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,114.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

केदारनाथ जा रही स्कार्पियो खड़े ट्रक में घुसी, पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिर कर 54,288.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 51.45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत कमजोरी के साथ 16,214.70 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version