बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक का दूसरा नाम बन चुके भेड़ियों में से छठा भेड़िया (Wolf) भी वन विभाग के कैमरे में कैद हो गया। छठे भेड़िये की तस्वीर वन विभाग के थर्मल ड्रोन में कैद हुई है। साथियों की तलाश में ये छठा आदमखोर इधर से उधर भटक रहा है। बीते कई दिनों से वन विभाग को इस आदमखोर भेड़िए की तलाश है। जिले के थाना हरदी क्षेत्र के चहलारी इलाके में घाघरा नदी के उसी कछार में यह आदमखोर भेड़िया दिखा है जहां से बाकी के पांच भेड़ियों (Wolves) को पकड़ा गया था। वन विभाग ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इसको भी पकड़ लिया जाएगा।
वन विभाग की टीम ने जाल लगाया हुआ था लेकिन भेड़िया (Wolf) जाल से काफी दूर था। ऐसे में वन विभाग ने अपने सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। टीम और सजकता के साथ भेड़िए की तलाश कर रही है। ये आदमखोर अबतक 10 मासूमों को अपना निवाला बना चुका है, साथ ही दर्जनों लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है।
कहां देखा गया छठा आदमखोर (Wolf)
मामले में जिले के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे थर्मल ड्रोन में आदमखोर छठा भेड़िया उसी कछार इलाके में दिखा है, जहां पहले पकड़े गए पांच भेड़ियों को ट्रेक किया गया था। ये एक पॉजिटिव साइन है। डीएफओ ने बताया कि वहां पर कई जाल बिछाए गए हैं, जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा। भेड़िया आतंक प्रभावित इलाके को तीन सेक्टरों में बांटकर अभियान चलाया जा रहा है।
नहीं थम रहा भेड़िया का आतंक, आदमखोर ने छत पर सो रहे बच्चे पर किया हमला
हरिबक्स पुरवा से सटे चहलारी क्षेत्र में यह भेड़िया वन विभाग के थर्मल ड्रोन में दिखाई पड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं, एक वीडियो में भेड़िया भागते हुए भी दिखाई दे रहा है।
‘लंगड़े सरदार’ की दहशत
बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में महसी तहसील के ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने इलाके में चार भेड़ियों के नए झुंड को देखा है। इस झुंड में एकमात्र बचा हुआ अल्फा भेड़िया भी शामिल है जिसे इस झुंड का सरदार भी कहा जा रहा है। इसका नाम लंगड़ा सरदार रखा गया है। ‘अल्फा’ भेड़िया वह होता है जो भेड़ियों के समूह का मुखिया होता है। यह भेड़िया न सिर्फ समूह के बाकी सदस्यों से शारीरिक रूप से ताकतवर होता है, बल्कि सबसे समझदार और सक्षम भी होता है।