लखनऊ। श्रद्घा हास्पिटल की नर्स को नशीला पदार्थ पिलाकर दुराचार करने वाले तथाकथित चिकित्सक को काकोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट है। पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दुबग्गा कानपुर बाईपास तिराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। तिराहे पर भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आम्रपाली योजना दुबग्गा निवासी धीरेन्द्र कुमार यादव बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित मूल रूप से ग्राम आबिद खेड़ा सण्डीला हरदोई का रहने वाला है। बीते दिनों आरोपित ने श्रद्घा हास्पिटल में कार्यरत सहकर्मी नर्स को भाभी की तबियत खराब होने के बहाने अपने घर बुलाया था। आरोपित ने नर्स को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुराचार किया था। पीडि़ता ने अरोपित के खिलाफ काकोरी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
फर्जी अस्पतालों के खिलाफ सीएमओ को लिखेगें पत्र
थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में कई निजी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें नियमों के विरूद्घ जाकर चिकित्सा कार्य किया जाता है। फार्मासिस्ट भी चिकित्सक बन कर लोगों का इलाज करता है। ऐसे में बीमार व्यक्ति की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण का हवाला देते हुए फर्जी रूप से चल रहे निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु सीएमओ लखनऊ को पत्र लिखेगें।