Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल से रिहा समाज सेविका ने जेलर को राखी बांधकर दी शुभकामनाएं

भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करने वालों के खिलाफ आंदोलनरत समाज सेविका शालिनी पटेल ने जेल से रिहा होने के बाद जेलर को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी।

तीन दिन पहले तिरंगे का अपमान करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने वाली समाज सेविका शालिनी पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके समर्थन में कल महिलाओं व अन्य कई संगठनों ने अनशन शुरू कर दिया था। हालांकि देर शाम जमानत मिलने के बाद शालिनी को जेल से रिहा कर दिया गया।

आज वह रक्षाबंधन के पर्व पर जेल पहुंची और जेलर को राखी बांधकर शुभकामनाए दीं। वहीं जेल में बंद भाइयों को बहनों ने कोविड-19 का पालन करते हुए रक्षासूत्र बांधा और सभी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प दिलाया। इसी तरह विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के नेतृत्व में शहर की सभी पुलिस चौकियों में चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों को बहनों ने राखियां बांधी।

हिंदू सेना प्रमुख गिरफ्तार, धर्म-सम्प्रदाय विशेष के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के नेतृत्व में शहर में बलखंडी नाका चौकी, कालू कुआं चौकी, अलीगंज चौकी, जिला परिषद चौराहा चौकी, मर्दन नाका चौकी, कालवन गंज चौकी और नगर कोतवाली में बांदा की समाजसेवी बहनों द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाईयां दी गई। राखी बांधने में बहने पुष्पा कोटार, आरती कोटार, स्वेता प्रजापति, कोमल राज, प्रीति साहू शामिल रही।

कार्यक्रम आयोजक विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के द्वारा आयोजन किया गया। इस मौके में संजय निगम अकेला, बुंदेलखंड मानव सेवा समिति के प्रबंधक नीरज निगम, मसीहा फाउंडेशन के चेयरमैन राजकुमार राज, तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति, नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति, धर्मपाल रायकवार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version