Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत का केस लड़ने वाले वकील के बेटे ने की आत्महत्या

Arrested for abetment to suicide

father-son committed suicide

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में केस लड़ने वाले सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार शाम की बताई गई है। सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव अपने 18 साल के इकलौते बेटे के साथ गाजियाबाद में रहते थे। अभी तक उनके बेटे के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में सन्नाटा छा गया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि एक 18 साल का हंसते खेलते युवा ने अपनी जिंदगी क्यों समाप्त कर ली।

पराली जलाने के आरोप में किसान को कॉलर पकड़कर घसीट ले गए इंस्पेक्टर, तस्वीर वायरल

इसके साथ ही वो अपने पीछे कई सारे सवाल भी छोड़ गया है। जैसे कि क्या वो किसी बात से परेशान था? क्या वो डिप्रेशन में था? या आत्महत्या की कोई और खास वजह थी। पुलिस सभी एंगल से मामलों की जांच कर रही है।

अतुल श्रीवास्तव, सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में सरकारी वकील के तौर पर केस लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। उस समय दंपति होटल में रह रहा था, क्योंकि उनके घर पर मरम्मत का काम चल रहा था।

Exit mobile version