Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिटायर्ड दारोगा के बेटे की चाकू से गोदकर बेरहमी से की हत्या, आरोपी अबतक फरार

noida

रिटायर्ड दारोगा के बेटे की चाकू से गोदकर बेरहमी से की हत्या

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार शाम हुई युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हत्या का आरोप युवक के दोस्त समेत तीन लोगों पर लगा है।

मौसम अलर्ट : यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा शिवराज सिंह चिटैहरा गांव के निवासी हैं। मंगलवार शाम कस्बा दादरी में उनके बेटे शेर सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शेर सिंह की हत्या काआरोप उसी के दोस्त पर लगा है। हत्या के पीछे वजह मामूली बताई जा रही है। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। बताया जा रहा है कि शेर सिंह के दोस्तों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया।

मथुरा को NCR में शामिल करने की मांग -हेमा मालिनी

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर हत्या का आरोप है, वह मृतक का दोस्त ही था। शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version